कविताएं हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है : कमलेश अग्रवाल

जबलपुर दर्पण। भारतीय संस्कृति की जानकारी कविताओं के माध्यम से युवाओं तथा बच्चों को दी जाना हम सब का नैतिक दायित्व है उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि कमलेश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर ने व्यक्त किए अध्यक्षता करते हुए राज सागरी ने आयोजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला, सारस्वत अतिथि आचार्य कौशल दुबे ने कहा की कविताएं हमारी संस्कृति हमारी धरोहर हैं अर्चना सिसोदिया पार्षद दादा ठन ठन पाल वार्ड विशेष रूप से उपस्थित रही अवसर था प्रसंग एवं पाठक मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विराट काव्य मंजूषा का, इस अवसर पर मोहन शशि, रघुवीर अंबर, मनोज शुक्ला मनोज, डॉ मकबूल अली, बसंत शर्मा, विजय विश्वकर्मा, राघवेंद्र पटेल, डॉ अनिल कोरी, दीपक तिवारी दीपक, डॉ रामू रूही, विनीता विधि, राशिद राही, डॉ सुनीता गुप्ता, मंजू गोरे,तरुणा खरे ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर किया अतिथियों का स्वागत श्रीमती शिल्पा शुक्ला मुकेश गुप्ता, राजेंद्र गोरे आदि ने किया संयोजन वरिष्ठ साहित्यकार निरंजन द्विवेदी वत्स ने किया एवं संचालन वरिष्ठ शायर इंजी विनोद नयन ने किया।



