गुरु पिपरिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर

घायलों को किया जबलपुर रिफर
पाटन,जबलपुर दर्पण। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरु पिपरिया पेट्रोल पंप के पास, तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार को टक्कर मारकर जबलपुर की ओर भाग गया।
पाटन थाने से मिली जानकारी अनुसार 11-3-23 की शाम 5 बजे शिवकुमार अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुमगंवा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि आज सुबह 9 बजे उसके पिता कालूराम चौधरी अपने बहनोई भजन लाल चौधरी के साथ बाईक से तेंदुखेड़ा मार्ग से करारी जा रहे थे। सुबह लगभग 10 बजे पाटन जबलपुर रोड स्थित गुरू पिपरिया पेट्रोल पम्प के सामने पहुॅचे थे, तभी फोर व्हीलर क्रमांक एमपी 20 सीजे 0065 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुये उसके पिता की मोटर सायकल में टक्कर मारकर जबलपुर की ओर भाग गया, टक्कर लगने से उसके पिता एवं फूफा भजन लाल दोनों बाईक सहित नीचे गिर गये जिससे दोनों के हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयीं गांव के ही शंकर लाल चौधरी ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जबलपुर भिजवाया पीड़ित कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



