यूटीएस मोबाइल ऐप से बढी अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग

जबलपुर दर्पण।पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। इससे डिजिटल टिकटिंग मोड़ को प्रोत्साहन मिल रहा है और यात्रियों को कतार से निजात मिल गई है। वर्त्तमान में, रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए प्रतिबंधित दूरी 20 किमी तय किया है।
रेल यात्रियों द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप *पमरे के दिसंबर माह में अब तक 94,152 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 18,10,995 का राजस्व प्राप्त हुआ।



