विजडम वैली स्कूल द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी के अपमान पर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में प्रभारी अजय दुबे को ज्ञापन सौंपा जिसमें विजडम वैली स्कूल द्वारा स्कूल कैंपस के अंदर राष्ट्रभाषा हिंदी बोलने पर बच्चों पर ₹100 का फाइन लगा कर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। निजी स्कूलों द्वारा यदि गरीबी रेखा कार्ड के अंतर्गत आने वाले छात्रों को निशुल्क पढ़ाया जाने की व्यवस्था है तो इन निजी स्कूलों द्वारा कितने प्रतिशत बच्चों को प्रतिवर्ष निशुल्क पढ़ाया जाता है। आदि विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर रामकृष्ण तिवारी, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी जिला उपाध्यक्ष ऋषि राज सोनी, भवानी शंकर सतनामी, विकास सराठे नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग तथा अभिभावक अरविंद बावा भी उपस्थित थे।



