जनपद कार्यालय के पास क्राईम ब्रांच की दबिश:सट्टा लिख रहे आरोपी को क्राईम ब्रांच ने रंगे हाथों दबोचा
जबलपुर दर्पण नप्र। पाटन थाना क्षेत्र में फैले सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक के निर्देश के परिपालन में आज क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन जनपद कार्यालय के आस पास सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर दबिश देकर महेन्द्र बर्मन कटरा मोहल्ला पाटन को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ दबोच कर आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 6 हजार 70 रूपये जप्त करते हुये सघन पूछताछ में बताया कि शिल्लू उर्फ शैलेंद्र सिंह ठाकुर गुरू मोहल्ला पाटन के कहने पर सट्टा लिखना बताया, महेन्द्र बर्मन एवं शिल्लु उर्फ शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के विरूद्ध पाटन थाने में धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार सट्टा कारोबारी शिल्लु उर्फ शैलेन्द्र सिंह ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है।