तीन करोड का जबरिया कब्जा जमींदोज
कलेक्टर – एसपी की निगरानी हुई कार्रवाई
जबलपुर दर्पण। अधारताल क्षेत्र के एक साथ तीन कुख्यात अपराधियों के अवैध कवजों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कारवाई की जद मे आए तीनों अपराधियों के कवजों से शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया। वही सीएम शिवराज के महतवाकांक्षी प्रोजेक्ट सीएम राईज स्कूल के लिए आवंटित भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड रूपए आंकी जा रही है,पर कुख्यात कबाडी अब्दुल लतीफ के अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की माफिया के विरुद्ध आज की सबसे बड़ी कार्यवाही पर पभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने हर्ष व्यक्त करते हुए वधाई दी है और बेखौफ होकर आगे भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित किया है। अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, तहसीलदार मुनव्वर खान, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी आधारताल शैलेश द्विवेदी भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर नम शिवाय अरजरिया ने बताया कि कबाड़ी अब्दुल लतीफ द्वारा इस भूमि के चारों ओर दीवाल बना ली गई थी और टीन शेड डाल कर इसका उपयोग कबाड़ के भंडारण में किया जाता था । आज सभी प्रकार के कवजों को हटा दिया गया है।