अंगदान जागरूकता का संदेश देकर मनाया अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन
जबलपुर दर्पण। सलमान खान का जन्मदिन पर दिया अंगदान जागरूकता का संदेश
भारत के पहले बौनमेरो डोनर अभिनेता सलमान खान का जन्मदिन बीइंग हुमन स्टोर जबलपुर मे के काटकर बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जबलपुर ने मनाया। बैनर पोस्टर के माध्यम से अंगदान जागरूकता का संदेश दिया । कार्यक्रम मे संस्था की संरक्षक मुख्य अतिथि वारिष्ठ समाज सेवी रक्षा सोनी एवं मुख्य विशिष्ट अतिथि बीइंग हुमन के मैनेजर उदय झा उपस्थित रही। संस्था के अध्यक्ष प्रभात बर्मन ने बताया कि पिछले 12 सालो सलमान खान के जन्मदिन पर हम अंगदान जागरुकता का संदेश दे रहै है। अंगदान एक दवा के रूप मेहमारे इस शतक मे हमारे देश मे धीरे धीरे आ रही है पिछले कई सालो से नेत्रदान मे कई प्रदेशो मे सफलता हासिल की है ।लेकिन ऐसे कई राज्य है जहां अंगदान नही हो रहा है जिसमे जबलपुर मध्यप्रदेश भी शामिल है लोगो की मानसिकता बदलने के लिए और अंगदान को सहयोग देने के लिए अंगदान जागरूकता आवश्यक है । रक्षा सोनी ने कहा अंगदान संस्थान जबलपुर मे खोले जाने की जरूरत है । जबलपुर मे अंगदान संस्थान ना होने के कारण शहर के लोगो मे अंगदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्राप्त नही हो पा हो रही है इस हेतु हमने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर अंगदान का एक विशेष संस्थान जबलपुर मे खोले जाने की मांग पत्र लिखकर की है।शहर के लोगो को अंगदान प्रक्रिया की कानूनी जानकारी पहुंचाना अति आवश्यक है ताकि जागरूकता मे वृद्धि हो । इस अवसर प्रभात बर्मन, शुभम डोगरे ,अहफाज खान,कपिल बर्मन,सपन चौरसिया, आशीष खरा,राजा चौरसिया, विष्णु चौधरी ,दीपक अग्रवाल, इरफान उस्मानी,आशुतोष सराफ आदि उपस्थित रहे।