जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार में प्रशासक नियुक्त
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ ने दी जानकारी
जबलपुर दर्पण। जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित जबलपुर पंजीयन क्रमांक 27 के निर्वाचन कार्यक्रम पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की रोक लगाने की माँग पर विगत दिनों संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें जबलपुर द्वारा रोक लगाते हुए सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी सी एस मार्को को प्रशासक नियुक्त कर दिया है । भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक अशोक सिंघई ने आपत्ति पत्र में उल्लेखित किया था कि उपभोक्ता भंडार के व्यतिगत सदस्यों को 19 क्षेत्रो में विभाजित करते हुए 1859 सदस्यों की सदस्यता बताई गई जिनको सूचना तक प्राप्त नहीं हुई और नए सदस्यों को शामिल करके उनको ही प्रत्यायुक्त बनाकर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई पुराने सदस्यों को वंचित रखा गया । भंडार से सम्बंधित अनेक समितियों और संस्थाओं के साथ ‘ख’ वर्ग के निर्वाचन शेष रहते सदस्य्ता सूची पूर्ण नही होती जिसके वगैर निर्वाचन कार्यक्रम कैसे बना ? यह सन्देह उतपन्न करता है । इस पर जांच करते हुए संयुक्त पंजीयक महोदय ने यह कार्यवाही की । भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के अखिलेश दीक्षित, राजेन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि संचालक मंडल का कार्यकाल 17/12/2022 को समाप्त हो गया है संयुक्त पंजीयक महोदय द्वारा अधिनियम 1960 की धारा 49(7) (बी/ख) के तहत प्रशासक की नियुक्ति की गई है । जिनके मार्गदर्शन में सुपर मार्केट का कामकाज चलेगा।