नववर्ष के प्रथम दिवस त्रिपुर सुंदरी में होगा शोभायात्रा का आयोजन
जबलपुर दर्पण। माँ त्रिपुर सुंदरी भक्त परिवार रानीताल सर्वोदय नगर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 जनवरी 2023 दिन रविवार नववर्ष की पावन बेला पर विगत 26 वर्ष से माँ त्रिपुर सुंदरी की भव्य 151 ध्वज एवं कलश शोभा यात्रा रानीताल सर्वोदय नगर से आगा चौक, रानीताल चौक से होते हुए दया नगर यादव कालोनी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जिससे लगभग 300 भक्तगण ध्वज एवं कलश लेकर महिला पुरुष यात्रा में चलेंगे । शोभायात्रा में ढोल बाजे-गाजे एवं धार्मिक गीतों से साउंड बॉक्स शामिल रहेगा। यादव कॉलोनी पहुंचकर सभी दर्शनार्थी चार पहिया वाहनों से माँ त्रिपुर सुंदरी धाम तेवर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंदिर प्रांगण पहुंचकर शोभायात्रा पुन: पैदल प्रारंभ होगी। माता रानी की शोभा यात्रा का जगह-जगह भक्त जनों ने स्वागत भी किया मंदिर प्रांगण में 31 दिसंबर को मंदिर की फूलों द्वारा साज सज्जा एवं भोग भंडारा बनाने का कार्य प्रारंभ होगा, ताकि सभी भक्तगण इस अंग्रेजी नववर्ष को धार्मिक और हिन्दू रीति रिवाज से मना कर माता रानी का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें ।