अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बेलखेडा थाना क्षेत्र के शराब तस्कर,विनोद को क्राईम ब्रांच ने दबोचा
जबलपुर दर्पण नप्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के ग्रामीण इलाकों में हो रही शराब की अवैध तस्करी पर नकेल कसने सक्त निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर विनोद को 115 पाव देशी शराब एवं नगद 1950 रूपये के साथ पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी के विरुद्ध बेलखेडा थाने में धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की जा रही है।