जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गुरुवाणी संग होगा नववर्ष का शानदार आगाजजबलपुर दर्पण। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र गुरुवाणी के साथ नववर्ष 2023 का शानदार आगाज होगा । 31 दिसंबर को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर में रात्रि 8:00 बजे से अर्ध रात्रि 12:00 बजे तक एक भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रख्यात रागी जत्था भाई रछपाल सिंह श्रीनगर वाले रागी जत्था भाई रणजीत सिंह गुरदासपुर पंजाब एवं विभिन्न विद्वतजन, गुरुवाणी कथावाचक पवित्र गुरु वाणी के साथ नववर्ष 2023 का शानदार आगाज करेंगे। और विदा लेते वर्ष का शुकराना किया जाएगा । इस मौके पर परंपरा से हटकर मिष्ठान चाय नाश्ता एवं विभिन्न प्रकार का गुरु का लंगर होगा। गुरुद्वारा प्रधान राजेंद्र सिंह छाबड़ा एवं समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग एवं उपस्थिति की अपील की है।
प्रकाशोत्सव की जोरदार तैयारी
श्री गुरु गोविंद सिंह जी जयंती 1 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी इसका पहला कीर्तन दरबार 31 दिसंबर को रात्रि 7:30 से गुरुद्वारा मदन महल में आरंभ हो जाएगा । सिख समाज का नववर्ष का यह प्रथम गुरु पर्व होगा जिसे अत्यंत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा । इस हेतु गुरुद्वारा सदर समिति द्वारा जोरदार तैयारियों का क्रम जारी है। उपनगरीय क्षेत्र रांझी में 29 दिसंबर को प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।