उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियमों में संशोधन है आवश्यक
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 का पूरा टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। आवेदन पत्र 12 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक भरे जायेंगे तथा परीक्षा की तिथि बुधवार 1 मार्च 2023 निर्धारित की गयी है। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि इस परीक्षा में इस बार बदलाव किया गया है जिसमें संशोधन की आवश्यकता है जो आवेदन की तिथि के पूर्व होना चाहिए। संगठन के भास्कर गुप्ता,विश्वनाथ सिंह, अफ़रोज़ खान,ऋषि पाठक,आकाश भील,कमलेश दुबे,विशाल सिंह,आकाश भील पत्राचार किया है तथा वरिष्ठ अधिकारीयों से आवेदन तिथि से पहले तत्काल संशोधन की मांग की है।