जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ओपन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन
जबलपुर दर्पण। कछपुरा में ओपन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें जबलपुर ए विज हेल्थ क्लब के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन कर मोहित तिवारी ने स्वर्ण पदक, योगेश शर्मा ने रजत पदक एवं संजय नेमा ने कांस्य पदक प्राप्त किए। ऋषि राज विज को ओपन आर्म रेसलिंग फेडरेशन द्वारा विशेष अतिथि द्वारा सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ी ए विज हेल्थ के संचालक एवं कोच ऋषि राज विज के मार्गदर्शन में अभ्यासरत है। इनकी इस उपलब्धि पर जिम के वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी गजेंद्र पाली एवं गौरव डेहरिया, रितिक मालवीय, शिव कुमार सोनी,अभिषेक ज्योतिषी,अमित तिवारी ने बधाई दी।