प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में हुई नियुक्तिया
जबलपुर दर्पण। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में नवनियुक्तियां जारी है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी एवं सलाहकार जि विजय कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि देश के कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद इस अभियान में शामिल हो रहे हैं इस क्रम में सर्व पवन कुमार सिंह सोनभद्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश, कुमार मयंक रायबरेली प्रांतीय संयोजक, नकुल शर्मा उग्र अमेठी मीडिया प्रभारी, आश्विन कुमार शुक्ल लखनऊ सलाहकार, जनक कुमारी सिंह बघेल शहडोल मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, चौधरी आशा निर्मल जैन सिहोरा राष्ट्रीय संयोजक, डॉ दिनेश चंद्र प्रखर उन्नाव सदस्य, शिव गोविन्द शुक्ला पत्रकार सीतापुर सलाहकार, ओमप्रकाश द्विवेदी ओम देवरिया प्रांतीय संयोजक, गुलशन मंदसौरी मंदसौर सदस्य, राम मूर्ति यादव प्रतापगढ़ संरक्षक, गोपाल बैरागी मंदसौर सदस्य, प्रेमदास बैरागी गरोठ मंदसौर क्षेत्रीय संयोजक, चेतन आर्य गरोठ मंदसौर क्षेत्रीय संयोजक, रामानुज वर्मा गुमसुम सीतापुर क्षेत्रीय संयोजक, अंकेश कुमार पटना प्रांतीय संयोजक, रमेश मालचिमणे रायचूर कर्नाटक प्रांतीय संयोजक, जितेन्द्र कुमार समस्तीपुर बिहार सलाहकार, राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर संरक्षक, श्रीमती डाॅ गायत्री शर्मा प्रीत इंदौर कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ कुमार महेश बालोदिया पच पहाड़ राजस्थान प्रांतीय संयोजक नियुक्त किए गए है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली ने कहा कि हिंदी प्रचारिणी सभा के पदाधिकारी व सदस्य गण सारे देश में हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दे रहे हैं जो ऐतिहासिक है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित मिश्रा राष्ट्रवादी जी ने देश के कवियों, साहित्य मनीषियों, समाजसेवियों से अपील की है कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल होकर राष्ट्रीय कार्य में सहयोग प्रदान करें।