जत्थेदार का जोरदार अभिनंदन करेगा नगर का सिख समाज,20 को

जबलपुर दर्पण। श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर पंजाब के चीफ़ जत्थेदार के आगमन के मद्देनजर आज गुरुद्वारा प्रेमनगर में जबलपुर सिख संगत के अध्यक्ष सरदार मनोहर सिंह रील की अध्यक्षता में एक वृहत बैठक का आयोजन किया गया इसमें सिख समाज की धार्मिक शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रधान गण एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए । मुख्य आयोजक गुरुद्वारा प्रेम नगर के प्रधान श्री मंजीत सिंह ननड़ा एवं अजीत सिंह सीटू वीजी ने बताया कि 20 मई को जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह अमृतसर से दिल्ली होते हुए हवाई मार्ग से प्रातः 9:30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे । सिख समाज द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन किया जाएगा । वे प्रेमनगर सभागार में आयोजित राष्ट्रीय गुरमत सम्मेलन में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिरकत करेंगे। यहां श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी जत्थे भी गुरबाणी शब्द कीर्तन एवं कथा प्रवाह चलाएंगे इसके पूर्व 19 तारीख को प्रेम नगर में रात्रि 8:00 बजे से अर्धरात्रि 12:00 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन होगा दोनों दिन गुरु का लंगर वितरित किया जगा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री सुरेंद्र सिंह होरा ने किया । 19 मई को गुरुद्वारा ग्वारीघाट में प्रातः 11.30 से दोपहर 2 बजे और 20 मई को रांझी में प्रातः 8 से 9.30 बजे तक कीर्तन दरबार लगेगा।



