जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बॉडी गैराज के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड
जबलपुर दर्पण। ओपन आर्य रेसिंलग में बॉडी गैराज जिम के सूर्यांश गुप्ता, राजिक खान व रिया नामदेव बने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन। ओपन आर्य रेसलिंग चैम्पियन शिप गुलौआ ताल में जिसमें बॉडी गैराज जिम के खिलाड़ियों को 10 गोल्ड मैडल, 8 सिल्वर मैडल, 6 ब्रॉन्च मैडल व 3 चैम्पियन ऑफ चैम्पियन की ट्राफी में कब्जा जमाया, यह सभी खिलाड़ी सोनू कांडा के नेतृत्व में अभ्यासरत है। बॉडी गैराज जिम में इस उपलक्ष्य में मप्र उपाध्यक्ष सरोज कांडा व नगर महामंत्री गुल्लन दुबे ने बधाई डेकर हर्ष प्रकट किया।