Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आपक्स संगठन की प्रांतीय बैठक संपन्न

0 7

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संगठन (अपाक्स) जबलपुर जिले के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने बताया कि प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक भोपाल स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में श्री भुवनेश पटेल जी को पुनः सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश अपाक्स संगठन का प्रांताध्यक्ष नियुक्त किया गया । प्रांताध्यक्ष ने अपने उद्बबोधन में उपस्थित सभी संभाग के अध्यक्षों जिलाध्यक्ष और प्रांतीय पदाधिकारियों को अवगत कराया कि प्रदेश के ब्लाक,तहसील, जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करना है एवं मध्यप्रदेश सरकार से आव्हान किया की पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सरकारी व प्राइवेट नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र लागू करें एवं पिछड़े वर्गों को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि की जाए । प्रदेश की भर्तियों में मध्यप्रदेश के मूल निवासियों से 75% भर्ती की जाए, संविदा आउटसोर्सिंग दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को भी आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल करना, पुनः ओल्ड पेंशन स्कीम चालू की जाए, अधिकारियों को केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए, महंगाई भत्ते की एरियर की राशि का भुगतान किया जाए, पेंशनरों को भी नियमित रूप से महंगाई भत्ता दिया जाए । सरकार से अपाक्स के कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु संघर्ष का आह्वान किया गया । उक्त बैठक में उप प्रांताध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, प्रांतीय महामंत्री कैलाश सूर्यवंशी व डॉ श्रीकृष्ण मुकाती प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बैरागी संरक्षक सी एस यादव व बी पी सिंह संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष महेश शर्मा के साथ जबलपुर, जबलपुर संभाग की अध्यक्ष डॉ ज्योति जुनगरे , जिले के संरक्षक सुखराम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव रामबाबू विश्वकर्मा, मेडिकल कॉलेज विभागीय संरक्षक राजेंद्र कनौजिया, छिंदवाड़ा अध्यक्ष श्री संजय नरवरे, डिंडोरी अध्यक्ष राजेश परस्ते,कटनी अध्यक्ष शैलदास बैरागी मंडला अध्यक्ष संजीव सोनी, नरसिंहपुर अध्यक्ष बद्री प्रसाद कौरव, सिवनी अध्यक्ष लोकेश साहू आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.