विक्टोरिया अस्पताल में स्थापित कोविड सेम्पल कलेक्शन बूथ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने आज रात कोकिला रेस्टारेंट पहुंचकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टॉफ के हालचाल जाने और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली । आइसोलेशन वार्ड में चौदह दिन की ड्यूटी के बाद इन्हें कोकिला रेस्टारेंट में क्वारेन्टीन में रखा गया है । इसके पहले कलेक्टर ने मेडिकल कालेज के गेस्ट हाउस में क्वारेन्टीन में रह रहे स्टॉफ से भी भेंट की और कोरोना के मरीजों की देखभाल करने के लिये उनका आभार जताया तथा उनका हौसला भी बढ़ाया ।

201 सेकेंड फ्लोर पंचशील नगर राजुल अपार्टमेंट आदर्शनगर रामपुर ,जबलपुर निवासी ओ ए गुहा उम्र 61 बर्ष पॉजिटिव पाये गये है उनके निवास वाले क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाया जा रहा है । उसे विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट किया जा रहा है देर रात नर्मदा रोड स्थित राजुल रेजीडेंसी पहुंचकर क्लेक्टर भरत यादव ने क्षेत्र को पूरी तरह सेनिटाइज करने और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया।



