लोगों के घर-घर जाकर किया जागरुक

दिन में पांच बार करे साबुन व सैनिटाइजर से हाथ साफ
रमेश बर्मन सिहोरा। सिहोरा तहसील कोविड-19 के अंतर्गत
कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पंचायत कर्मी और जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर के द्वारा जरूरतमंद प्रवासी ,
मजदूर वर्ग , और प्रत्येक होम क्वारेन्टीन लोगों के घर-घर जाकर बार बार
साबुन व अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करना । घरेलू सामान जैसे चादर,
कपड़े , खाने के बर्तन आदि परिवार के अन्य सदस्यों से साझा नहीं करना ।
हमेशा मास्क लगाए रहना । खांसी बुखार तथा सांस में तकलीफ होने पर तुरंत
स्वास्थ्य विभाग से परामर्श लेना । कोविड-19 की जानकारी देकर जागरूक करने
का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।
22 मार्च से शुरू हुआ लाकडाउन के
कारण हो रही समस्या जैसे भोजन, आश्रय, मास्क वितरण , बाहर से आने वाले
लोगों का रिकॉर्ड बनाना , चिकित्सीय सहायता सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी,
जैसी समस्या पर चिकित्सीय परामर्श के लिए घर-घर जाकर समस्या निवारण को लेकर
लोगों को अवगत कराया जा रहा है । निगरानी समिति होम क्वारेन्टीन के लोगों
की निगरानी रखने के लिए जनपद पंचायत एडीओ एसपी तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव
गणेश गर्ग, सरपंच पति मुनव्वर अली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी दीपा
बर्मन, रोजगार सहायक सचिव सौराभ खान, स्वास्थ्य विभाग एनम अनिता कुशवाहा,
शिक्षक शिवकुमार दाहिया , आगनबाडी कार्यकर्ता कंचन तिवारी, गुलाब राय
,सुधा गोस्वामी, आदि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से लोगों को बचाने के
लिए लगातार एक सप्ताह से कार्य कर रहे हैं।



