22 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या:हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। आज सुबह गढ़ा थाना क्षेत्र के नेक्शा शोरूम के बाजू से एक 22 वर्षीय युवक के मृत पडे होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई सूचना पर पहुंची गढ़ा पुलिस को दीपक टिकेल उम्र 40 वर्ष निवासी उजारपुरवा ने बताया कि उसका भांजा सौरभ उर्फ मुण्डा बाल्मीक उम्र 22 वर्ष निवासी उजारपुरवा आगा चौक लार्डगंज का त्रिपुरी चौक गढा जाने का कहकर घर से निकला था जो रात में वापस नहीं आया था।
आज सुबह उसका भांजा सौरभ उर्फ मुण्डा बाल्मीक मृत अवस्था में नेक्सा शोरूम के बाजू वाली गली में शेख फारूक की दुकान के पास पडा मिला जिसके गले मे दोनो तरफ, गाल, कनपटी, कंधे मे चोट के निशान है। किसी अज्ञात ने उसके भांजे सौरभ की चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्गनिर्देशन में गढ़ा थाने की टीम गठित कर लगायी गई है। आरोपी शीघ्र हवालात के पीछे होगे।



