वी शाइन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर
जबलपुर दर्पण। वी शाइन फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर वी शाइन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन भेड़ाघाट बाईपास स्तित गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल बहदन से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अरविन्द शर्मा संयुक्त संचालक एवम अधिक्षक डॉ ऋचा शर्मा उप अशिक्षक नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर स्वास्थ एवम कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय प्रमुख सौरभ चौबे तथा विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद ज्योति लोधी के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। विगत 1 वर्ष से वी शाइन फाउंडेशन की गतिविधियों का प्रतिवेदन अधक्षा वैशाली धारिया जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। वी शाइन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आस्था दीक्षित द्वारा फाउंडेशन की प्रार्थना दिलाई गई। प्लास्टिक रिसाइक्लिंग के लिए हाउस होल्ड वेस्ट प्लास्टिक कलेक्शन की एक्टिविटी की गई।
स्वास्थ शिविर में लगभग 200 से अधिक नागरिकों को स्वास्थ परामर्श तथा निशुल्क दवाइया वितरित की गई। इस स्वास्थ शिविर में डॉ अमित जैन, डॉ स्वेता जैन ने प्रमुख भूमिका निभाई तथा डॉ अमजद खान, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ अंकित पटेल, डॉ ऋषिका, डॉ अनुश्री जगमोहन, डॉ अरिमदम मेथी, डॉ आर्यश्री, डॉ सी क्लीन, डॉ प्रणिता नायक का सराहनीय सहयोग रहा। गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल बहदन में वी शाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारा शिक्षण उपयोगी साहित्य कॉपी पेन पेंसिल आदि का विदर्धियो को वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षक साधना दंभारे तथा संदीप भागवत ने सहरनीय सहीयोग किया। वी शाइन फाउंडेशन के आस्था दीक्षित, विभा तिवारी, नमिता शर्मा का विशेष सहियोग रहा तथा सदस्य शानू प्रधान, आकांक्षा सोनकेर, मीना खापर्डे, कल्पना वासनिक, उषा तोमर, भारती अशोक, अनिता सुमन, प्रीति पाटिल, रेखा ओझा, महेश सिंग, सुजाता भगत, नीरज वासनिक, नैना पाटिल, श्रेया प्रधान उपस्थित थे।