वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का फाइनल मेच आज
जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज 2 जनवरी दिन सोमवार को खेला जाना है कल खेले गए दो सेमी फाइनल जिसमें घाना ने खेरी को हराया घाना की ओर से शानदार प्रदर्शन राहुल ने किया कल्याणपुर ने देवरी को पराजित किया कल्याणपुर की ओर से आशीष पटेल मनोहर पटेल का अच्छा प्रदर्शन रहा कप्तान यदुनंदन गोस्वामी की अगुवाई कर रही कल्याणपुर टीम का सामना आज घाना से होगा जिसमें मुख्य अतिथि पनागर विधायक सम्माननीय सुशील तिवारी इंदू भैया आयोजक समस्त बटेश्वर धाम समिति पिपरिया सलैया पड़वार एवं समस्त क्षेत्र वासी जिलाध्यक्ष रानू तिवारी ,विवेक तिवारी , शिवराम साहू,सरपंच राकेश सोनी, अजय यादव ,मुकेश सोनी , योगगुरु शिवराम राहुल साहू,संजय यादव, हर्ष सोनी ,विपिन चौधरी ,विनीत,मुकेश ,मुन्ना ,मणिराम, महेश ,पंजी ने उपस्थिति का अनुरोध किया है।