स्टेनोग्राफरों की वेतन विसन्गति दूर की जाए

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन की उपेक्षापूंर्ण नीति के चलते कई विभागाध्यक्ष कार्यालय के स्टेनोटाइपिस्ट एवं स्टेनोग्राफर बिना पदोन्नति और समयमान के एक ही वेतनमान में गुजारा कर रहे है। जिसके सबंध में अनेक बार कर्मचारियों एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा विभागाध्यक्ष कार्यालय में पदस्थ स्टेनोग्राफर की वेतन विसन्गति दूर कर एक समान 3600 ग्रेड पे एवं स्टेनोटाइपिस्ट से पदोन्नत स्टेनोग्राफर को निर्धारित समयमान देने हेतु निवेदन किया जा चुका है। परंतु शासन की उपेक्षापूंर्ण नीति के चलते कई विभागाध्यक्ष कार्यालय के स्टेनोग्राफरों का शोषण किया जा रहा है जबकि समान वेतनमान वाले सहायक अधीक्षक को भी 3600 ग्रेड पे दिया जा रहा है। संघ के हेमन्त ठाकरे, राकेष श्रीवास, दिनेष गौंड़, शहीर मुमताज़, स्टेनली नाॅबर्ट, आर.पी.खनाल, एस.बी.रजक, योगेष ठाकरे, वीरेन्द्र श्रीवास, राजकुमार यादव, मुन्नालाल कतिया, अषोक परस्ते ने मांग की है।



