प्राईवेट कम्पनियां लॉकडाउन का उठा रही फायदा
कलेक्टर से शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही
भोपाल/जबलपुर/मण्डला। जिले में चल रही
प्राईवेट बैंक कम्पनी जो कि महिलाओं का समूह बनाकर महंगी दर का ब्याज
लगाकर लोन दिया करती हैं ऐसी कम्पनियों की शिकायत कलेक्टर से की गई हैं।
शिकायतकर्ता नीरज अग्रवाल ने बताया कि जिले में लगभग 20 ऐसी प्राईवेट
कम्पनियां संचालित हैं जो समूह बनाकर महंगे दामों में महिलाओं को लोन दे
रही हैं। उनके महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गिरवी रखकर ऐसी कम्पनियां लोन देती
हैं और जिसकी साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक वसूली किस्तों में की जाती हैं।
इन कम्पनियों का संचालन आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले में कैसे हो रहा हैं
इसकी जॉच की मांग की गई हैं। साथ ही पूरे भारत में लॉकडाउन होने के बाद भी
कम्पनियों का संचालन हो रहा हैं। कम्पनी के कर्ताधर्ता अवैध रूप से किस्तों
के लिए मजदूर, गरीब और कामकाजी महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। सोशल
डिसटेन्स का पालन नही किया जा रहा हैं। उन्हे किस्तो के लिए परेशान किया जा
रहा है। कलेक्टर सेे उचित जॉच के साथ कार्यवाही की मांग की गई हैं।
इनका कहना
शिकायत मिली हैं जॉच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
डॉ जगदीश चन्द्र जटिया
कलेक्टर मण्डला



