प्यारेलाल कार्यसमिति सचिव और राजेश मिश्रा उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

जबलपुर दर्पण। वाहन निर्माणी जबलपुर में नई कार्यसमिति का गठन निर्माणी कर्मचारियों के हित में आज वर्कर्स यूनियन और श्रमिक सेवा संघ के कार्यसमिति सदस्यों ने मिलकर बनाई । जिसमें प्यारेलाल दिवाकर कार्यसमिति सचिव एवं राजेश मिश्रा उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए । गौरतलब है कि अप्रेल में पूर्ण हुए कार्यसमिति चुनाव के बाद बी.पी.एम.एस. और वर्कर्स यूनियन ने मिलकर बी.पी.एम.एस के प्रदीप सिंह की कार्यसमिति सचिव चुना था परंतु उनकी कार्यशैली से नखुश होकर व्हीकल फैक्टरी वर्कर्स यूनियन ने उनसे अपना समर्थन वापस लेते हुए श्रमिक सेवा संघ को अपना समर्थन देते हुए नई कार्यसमिति का गठन किया । नई कार्यसमिति एवं दोनों संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण भाव से वर्तमान स्थिति में पुरज़ोर तरीके से कर्मचारी हित मे कार्य करने का संकल्प लिया । इस नव नियुक्त कार्यकारिणी को बाला चौधरी,अमित मरावी, राजकुमार गोंटिया, प्रहलाद उइके , श्रीराम माझी, चौथमल मीणा, राजू कोरी, अमरीश सिंह, रामभुवन पटेल, वीरेंद्र साहू, नितेश सिंह, अखिलेश सिंह, अंजनदीप लकरा, असीम दुबे ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।



