पाटन टोल नाका बना,अनैतिक कार्यों का अड्डा

पाटन संवादाता। जबलपुर जिले की सीमा से लगे हुए पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले जबलपुर दमोह रोड पर स्थित टोल नाके पर अनावश्यक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे पता ही नहीं चलता है कौन टोल टैक्स नाके के कर्मचारी हैं और अन्य व्यक्ति कौन है इस टोल नाके पर इंग्लिश वाइन शॉप एवं देसी दारू दुकान को संचालित करने वाली कंपनी के कर्मचारी जो शराब की आबेध तस्करी की चैकिंग का कार्य करते है वह भी इसी टोल नाके पर बैठते हैं इसके कारण इस टोल नाके पर भारी भीड़ रहती है टोल कर्मचारियों के पास उनके परिचय पत्र भी उपलब्ध नहीं है जिससे हम जान सके कि यह टोल कर्मचारी हैं या अन्य ठेकेदार के कर्मचारी है और रात के समय इस टोल नाके पर और अधिक भीड़ भाड़ हो जाती है जिसमे रेत परिवाहन से जुड़े लोग भी इसी टोल नाके पर बैठते है और डंफर, हाईवा की पार्किंग भी इसी टोल नाके पर आपको देखने को मिल जायेगी।यह रोड सागर दमोह को जोड़ती है एव रोड अच्छी होने के कारण इस रोड पर ट्रैफ़िक अत्यधिक रहता है,और टोल नाके पर इतनी भीड़ भाड़ और हुडदग से कही न कही इस टोल से गुजरने वाले लोगो के मन मे भी भय का वातावरण बना रहता है,टोल के कर्मचारी द्वारा यात्री से बदतमीजी से बात करना आम बात है यहाँ से गुजरने वाले लोग शिकायत भी इस लिये नही करते है कोन पड़े बिना मतलब के विवाद मे और इनकी कोई शिकायत नही करता जिससे इन टोल नाके के कर्मचारी के होसले बुलंद है ,प्रशासन और पुलिस विभाग को गुप्त तरीके से जाच करके जो भी इस मे दोषी पाय जाते है उन पर वैधानिक कार्य वाही करना चाहिये अब देखना होगा प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है।



