Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

टीएफआरआई सेंट्रल स्कूल को शिक्षा-मंत्रालय अपने अधीन लेकर विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दें : तरुण भनोत

0 3

जबलपुर दर्पण। इस दौर मे जब शिक्षा जैसे बुनियादी अधिकार महंगाई के कारण आमनागरिकों की पहुँच से दूर हो रही है उसी दौर मे केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है | वर्तमान मे केन्द्रीय विद्यालय टीएफआरआई द्वारा पहली से दसवी कक्षा तक एक-एक सेक्शन और लगभग 400 विद्यार्थियों के साथ संचालित की जा रही है | यदि शिक्षा मंत्रालय उक्त केन्द्रीय विद्यालय को अपने अधीन लेकर संचालित करेगी तो निश्चित रूप से इस विद्यालय को पहली से 12वीं तक सभी संकायों के साथ संचालित होने पर इस क्षेत्र के अधिकतर बच्चों को प्रवेश मिल सकेगा और समाज का वंचित वर्ग सीधे तौर लाभान्वित होंगे | उक्ताशय का उद्गार पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक श्री तरुण भनोत ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान को प्रेषित पत्र मे प्रकट किया है |
विदित हो कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के अधीनस्थ वर्तमान मे केन्द्रीय विद्यालय टीएफआरआई का संचालन किया जा रहा है | केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना प्रोजेक्ट की मांग पर की गई थी, किन्तु प्रोजेक्ट मे कार्यरत अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चे प्रोजेक्ट अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय के बजाये अन्य निजी स्कूलों मे पढ़ रहे है | एक तरफ प्रोजेक्ट पर केन्द्रीय विद्यालय के वित्तीय-पोषण का भार है तो दूसरी तरफ प्रोजेक्ट के अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों को निजी स्कूलों मे पढ़ाने पर विभाग द्वारा शिक्षा भत्ता के भुगतान का भी व्यय करना पड़ रहा है |
विधायक श्री भनोत के द्वारा शिक्षा मंत्री श्री प्रधान को प्रेषित पत्र मे बताया कि इसी क्रम मे दो वर्ष पूर्व उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर द्वारा केन्द्रीय विद्यालय संगठन को प्रोजेक्ट के तहत चल रहे उक्त केन्द्रीय विद्यालय को शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया जा चुका है, किन्तु प्रोजेक्ट द्वारा केन्द्रीय विद्यालय को अपने परिसर मे ही अतिरिक्त भूमि लीज पर देने का प्रस्ताव भी किया गया है ताकि केन्द्रीय विद्यालय संगठन उस भूमि पर मानक स्तर के भवन के साथ ही स्कूल का अपेक्षित विस्तार कर सके | यह प्रस्ताव केन्द्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय के समक्ष स्वीकृति हेतु लंबित है और उन्होंने श्री प्रधान से स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि नए शैक्षणिक सत्र मे केन्द्रीय विद्यालय टीएफआरआई के विस्तार के सारे अवरोध खत्म हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.