जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में इन दिनों शाला भवन तथा परिसर परिसर, संस्था की मरम्मत, रंगाई -पुताई पेंटिग और शौचालय की साफ सफाई जी का जंजाल बन चुकी है
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर के अनुसार आप सभी को याद होगा कि 8 माह पूर्व चुनाव के समय भी यही सभी कार्य संस्था प्रधान ने कराए थे जिसका भुगतान अभी तक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से नहीं किया गया है संस्था प्रधान ने उधार लेकर आदेश का पालन कर भवन परिसर संस्था की मरम्मत,रंगाई, पुताई,पेंटिग और शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था कराई थी।अब लगभग 8 माह बाद फिर शाला भवन परिसर संस्था की मरम्मत,रंगाई, पुताई, पेंटिग और शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था विद्युत आपूर्ति कनेक्शन आदि कार्य फिर करने के आदेश शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत तौर पर किए गए हैं जबकि राशि के बारे में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं है। संगठन के बैजनाथ यादव,चंदा सोनी, पुष्पा रघुवंशी,चंद्रभान साहू,आशा सिसोदिया, दिनेश गौड़,अंजनी उपाध्याय आदि ने मांग की है।