जबलपुर दर्पण। जागरूक खेल संघ ने बनाया तेजभान सिंह को प्रांतीय सचिव मध्यप्रदेश जागरूक खेल संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की संस्कारधानी के पूर्व एथलीट तेजभान सिंह को राकेश श्रीवास संभाग अध्यक्ष की अनुशंसा पर तेजभान सिंह को जागरूक खेल संघ का प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया हैl संघ ने बताया कि तेजभान सिंह का खेल के प्रति समर्पण और संगठन में पूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है और साथ ही संघ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, जीवन लाल रजक, राममूर्ति पिल्ले , राकेश श्रीवास , के एल उस्मानी, राजकुमार यादव , धनराज पिल्ले, लारेंस मार्टिन, क्रिस्टोफर नरोना, जुगनू उस्मानी, कुलदीप सिंह, बंटी रजक, मोदित रजक, रमन पिल्ले ,सुनील रिचर्ड्सन आदि ने तेजभान सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।