डंडा लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस,कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

जि
ले भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करना शुरू कर दी है और अब डंडा लेकर सड़कों में उतर कर बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है। गौरतलब है कि बेपरवाह व बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही सख्त कर दी हैं। पिछले दिनों बुधवार को एसडीओपी रवि प्रकाश कोल,तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने दल बल के साथ पूरे शहर में पैदल मार्च करते हुए शहर की सड़कों पर गस्त बढ़ा दी गई है,कोराना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश देने के साथ ही सख्त कार्रवाई भी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिले भर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले के बाद प्रशासन ने कार्यवाही सख्त कर दी हैं,इसके बाद भी लोग कोविड के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण मजबूरन पुलिस को अपना रवैया सख्त करना पड़ रहा हैं। पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है,कोरोना की इस जंग में जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील लोगों से पुलिस कर रही है।



