खेलो इंडिया टॉर्च का सांसद ने किया स्वागत

जबलपुर दर्पण। खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो कि मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश के 8 शहरों में संपन्न होंगे जिसमें कि 4 खेल जबलपुर में होंगे इसकी टॉर्च जिसका नाम की अमरकंटक स्मार्ट टॉर्च है जो कि पूरे प्रदेश में खेल के प्रति जनमानस के हेतु जागरण भ्रमण कर रही है वह आज सुभाष चंद्र बोस चौराहा मेडिकल कॉलेज के पास जबलपुर के लोकप्रिय सांसद राकेश सिंह जी द्वारा उसका स्वागत करके प्राप्त किया इस मौके पर मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह एवं पंकज दुबे महामंत्री भाजपा, श्री योगेंद्र सिंह अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं सोनू वाचवानी एवं जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे सहित अन्य खेलों के प्रशिक्षण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। यह टॉर्च कल सुबह 9:30 बजे रानीताल स्टेडियम से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी।



