जबलपुर दर्पण। दस दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महात्म कथा का आयोजन श्री दसमुखी माता महाकाली शक्तिपीठ कछियाना चौक में आयोजन होने जा रहा है, जो कि 22.1.2023 से 31.1.2023 तक कथा चलेगी, कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारा एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास मैं ब्रह्मचेतना के संस्थापक महंत योगी राजेश महाराज के नेतृत्व में मंदिर प्रागंण से कन्या पूजन करके 101 मंगल कलश मातृ शक्तियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो कि लोहिया पुल होते हुए गढ़ाफाटक मार्ग से घमंडी चौक लार्डगंज से कछियाना होते हुए, मंदिर प्रागंण में शोभायात्रा का समापन हुआ। श्रीमहंत योगी राजेश महाराज ने बताया कि 10 दिन माता के विभिन्न व अनेक प्रकार के वर्णन कथा में बताए जाएंगे। जिसमें प्रधान यजमान के रुप में राममिलन, सतीश विश्वकर्मा, निशा गुप्ता, ममता केसरवानी, लालू लोधी, निर्मला पटेल, सुषमा पटेल, अनंत दुबे, शोभा सोनी, नम्रता अग्रवाल, नागेश शुक्ला, राजेंद्र राठौर, प्रमोद पटेल, रमेश पटेल, इत्यादि लोग इस धर्म लाभ पुण्य के कार्यक्रम में शामिल रहे।