गांधीजी के विचार आत्मसात कर भाजपा सरकारें कर रही काम : प्रभात साहू

जबलपुर दर्पण। महात्मा गांधी की सोच एक स्वच्छ और सभ्य समाज बनाने की थी ताकि हमारा देश भी पुनः विश्व में सबसे ऊपर निखर कर आए और गांधी जी के विचारों को आत्मसात कर ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है देश और प्रदेश में कार्य कर रही हैं यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात गांधी भवन टाउन हॉल मे कहीं। श्री प्रभात साहू ने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने का काम किया और बिना किसी भेदभाव के निरंतर सभी को साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़े और देश आजाद कराया और आजादी के बाद के भारत की जो संकल्पना उन्होंने की उसको भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा करने का प्रयास कर रही है। महात्मा गांधी के स्वच्छ और सभ्य समाज की स्थापना का सपना प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं जिसकी सबसे बड़ी मिसाल पूरे देश में चल रहा स्वच्छ भारत अभियान है जो जन आंदोलन के रूप में देश के प्रत्येक नागरिक के मन में है और देश का प्रत्येक नागरिक भी जागरूक होकर स्वच्छता के प्रति सजग हुआ है, देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के लिए स्वयं सफाई करके यह संदेश दिया कि यदि हमें देश को बदलना है तो स्वच्छता रखनी होगी। सरकार प्रदेश और देश में निरन्तर विकास के कार्य कर रही है स्वच्छता पर काम कर रही हैं ये गांधीजी की प्रेरणा से है और देश के हर नागरिक को गांधीजी के विचारों को आदर्श मानते हुए कार्य करना चाहिए और सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ताकि हमारा देश विश्व गुरु बन सके। हम सभी उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, राममूर्ति मिश्रा, कमलेश अग्रवाल, पंकज दुबे, रजनीश यादव, राजेश मिश्रा, रंजीत पटेल, राघवेंद्र लालू यादव, डिंपी विश्वकर्मा, राम सोनकर, संतोषी ठाकुर, अमित जैन, चित्रकांत शर्मा, बाबा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।



