श्री शिव महापुराण का संदेश घर-घर तक पंहुचायेंगे

शिवभक्तों ने किया संकल्प-प्रचार अभियान का शुभारंभ
जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी जबलपुर में 01 जून से 07 जून तक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन ग्वारीघाट में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में एक बैठक नरसिंह मंदिर प्रांगण में पं. पुरूषोत्तम तिवारी एवं अर्चना तिवारी मुख्य यजमान की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें समस्त शिव भक्तों ने संकल्प लिया कि श्री शिवमहापुराण कथा का संदेश घर-घर तक माह फरवरी में पंहुचायेंगे और जन-जन को श्री शिवमहापुराण कथा से जोड़ने का कार्य करेंगे। जबलपुर में आयोजित होने वाली श्री शिवमहापुराण कथा के प्रति लोगों उत्साह जनक वातावरण है। हर शिव भक्त हर-हर महादेव की सेवा में लगने को संकल्पित है। संस्कारधानी की गौरव और गरिमा के अनुसार श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। बैठक में सुषमा साहू, जगदीश गुप्ता, पंकज सोनी, राजेश कुमार गुप्ता, शोभा गुप्ता, ऊषा गुप्ता, शीजा पिल्लै, नन्दा पटैल, निर्मला नेमा, अभिषेक नेमा, श्रीमति मंजूला यादव, कु. प्रभा यादव, नितिन जायसवाल, योगेश कुमार साहू आदि भक्तजन उपस्थित थे।