नृत्यश्री अलंकरण समारोह 4 फरवरी को

भव्य समारोह में 100 प्रतिभागी होंगे शामिल
जबलपुर दर्पण। प्रसंग संस्था के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति पर आधारित 10वां दिव्य और भव्य नृत्य श्री अलंकरण समारोह 4 फरवरी को शहीद स्मारक भवन गोल बाजार में होने जा रहा है। जिसमें शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय शैली पर आधारित 100 बच्चे अपने नृत्य की अनुपम प्रस्तुति देंगे दोनों विधाओं में प्रथम विजेताओं को चांदी के मुकुट से अलंकृत किया जाएगाएवं द्वितीय पुरस्कार ₹3100 तथा ₹2100 प्रदान किया जाएगा इसके बाद शेष समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक भेंट किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य होंगे जबकि अध्यक्षता प्रज्ञा पीठाधीश्वर साध्वी विभा नंद गिरी होंगी सारस्वत अतिथि जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर एवं विशिष्ट अतिथि कमलेश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष, मोहन शशि, के के नायकर, डॉ अशोक कुमार तिवारी होंगे इस समारोह में तीन काव्य कृतियों का विमोचन, कवि सम्मेलन, गीत संगीत, हास्य व्यंग, भी शामिल किया गया है प्रतिभागियों से अनुरोध है 4 तारीख शनिवार को आयोजन स्थल पर प्रातः 9:00 से अपनी उपस्थिति लगाएं। समारोह में उपस्थिति की अपील प्रसंग संस्था के संस्थापक इंजीनियर विनोद नयन डॉ मुकबूल अली डॉ अनु रूही बसंत शर्मा दुर्गा सिंह पटेल राजेश लखेरा आदि ने की है।



