पोर्टल अपडेट न होने का खामियाजा भुगत रहे प्रदेश के शिक्षक

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि राज्य षिक्षा केन्द्र भोपाल से अतिषेष षिक्षकों की सूची पोर्टल पर जारी कर दी गई है परंतु इन सूचियों में कई खामियां हैं क्योंकि प्रदेष के हर जिले में पोर्टल अपडेट नहीं है वहीं जब आॅनलाईन शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए थे उस समय भी पोर्टल अपडेट नहीं हुआ था। परिणाम स्वरूप जहां जगह नहीं थी वहां भी पद खाली बताए जा रहे थे जिससे नए षिक्षकों को वहां स्थानांतरित कर भेज दिया गया ऐसे में अब जब अतिषेष की सूची जारी की जा रही है तो जो नए षिक्षक उन शालाओं में आए हैं वे तो बच रहे हैं परंतु पहले से पदस्थ षिक्षक वरिष्ठता के आधार पर अतिषेष हो रहे हैं जिससे षिक्षकों में रोष व्याप्त है। संगठन के हेमन्त ठाकरे, धनराज पिल्ले, एनोस विक्टर, गुडविन चाल्र्स, राजकुमार यादव, सुधीर अवधिया, एस.बी.रजक, आर.पी.खनाल आदि ने मांग की है।



