प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा इसका लाभ : सुमित्रा बालमीकि

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बालमीकि ने बताया के मोदी सरकार ने विश्वकर्मा समाज के लिए बड़ा फैसला लिया है, विश्वकर्मा समाज के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान किया है, केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी वर्गो के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इसी क्रम में देश के पारंपारिक कलाकारों एवं अलग-अलग तरह की चीजें तैयार करने वाले विश्वकर्मा वंशीयों के लोगों के लिए एक नई योजना की शुरुआत कि जा रहा है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पिछली 02 फरवरी 2023 को देश का बजट पेश किया गया था, वित्त 2023-24 बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने की घोषणा की है, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के सभी पारंपारिक कलाकारों और शिल्पकारों को लाभ दिया जाएगा, योजना का मुख्य उद्देश्य यह है के सभी पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सरकार द्वारा उत्पादन में वृद्धि करने के लिए आर्थिक सहायता देना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार तो होगा ही साथ ही उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रंखला के माध्यम से उत्पादों की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करने में भी सक्षम बनाया जाएगा, इस योजना के माध्यम से न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी बल्कि पारंपारिक कलाकारों को नई तकनीक के लिए ट्रेनिंग फंडिंग भी दी जाएगी, इस अद्भुत योजना के माध्यम से देश के सभी कारीगरों को प्रोत्साहन दिया जाएगा एवं उन्हें अलग-अलग पारंपारिक कौशल को करने के लिए नई तकनीकी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।



