Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कर्मचारियों के हित मे करेंगे काम : महाप्रंबधक

0 6

जबलपुर दर्पण। हर कर्मचारी को मिलेगा उसका हक। नए महाप्रबंधक ने जी आई एफ जैसे ही पदभार संभाला ,वैसे ही उम्मीद की नई किरण जागी महाप्रबंधक ने कार्यसमिति से पहली मुलाकात में ये विश्वास दिलाया कि निर्माणी में पर्याप्त वर्कलोड आएगा और हर कर्मचारी के खाते में पीस वर्क और ओटी के रूप में अतिरिक्त राशि भी मिलेगी। साथ ही एक सौहार्दपूर्ण तरीके निर्माणी में स्वक्छ औद्योगिक वातावरण बनाया जाएगा, महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान कार्यसमिति अध्यक्ष बसक, कार्यसमिति सचिव राकेश दुबे,यूनियन के महामंत्री मनोज साहू,राजेंद्र कुर्मी,भूपेंद्र विश्वकर्मा, रिफैत रिजवी,जितेंद्र नायक ,जे सी एम सदस्य राजेश पटेल,देवदत्त प्रधान,एवं नलिनीकांत मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.