जबलपुर दर्पण। समाज के बडादेव देवालय में मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक शाखा पाटन एवं शहपुरा द्वारा माघ पूर्णिमा के दिन फड़ा पेन ठाना मझौली मैं कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक पाटन एवं शहपुरा टीम उपस्थित रही व पूरे क्षेत्र के सगा आये व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमकार सिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर, मोनिका शाह बट्टी , राजेंद्र तेकाम बसंत सिंह तेकाम , प्रकाश सैन्यम इंद्रजीत सिंह उरेती अजय मरकाम जी समेत पूरे ब्लॉक से सगा उपस्थित रहे।