एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों की हुई स्थापना

जबलपुर दर्पण। नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय जैसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों के साथ ही श्रीमद् शिव पुराण के पाठ के साथ गोरखपुर स्थित शिव शक्ति महाकाल मंदिर इमलीपुरा में जयपुर राजस्थान के विशेष पत्थर से निर्मित एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग एवं भैरव बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापना की गई । पंडित शिवम भार्गव एवं पंडित चंद्र प्रकाश भार्गव ने विधिवत स्थापना संपन्न करवाई । तदोपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया । इसके पूर्व एक शोभायात्रा निकाली गई जो कि गोरखपुर बाजार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई । सर्वश्री बबलू यादव विजय साहू प्रकाश गुप्ता दीपक पांडे राकेश गुप्ता एवं समस्त महाकाल परिवार का आयोजन की सफलता में अतुलनीय योगदान रहा । इस मौके पर जल ढारने एवं पूजन अर्चन हेतु श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।



