विधानसभा में विकास यात्रा है दौर जारी

जबलपुर दर्पण। भाजपा की सरकार ने हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को सीधे रूप से लाभ देने का कार्य किया है जिसमे बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को इसका लाभ मिल रहा है और इन्ही योजनाओ के पात्र हितग्राहियों से विकास यात्रा के दौरान अनुभव भी साझा किये जा रहे है, यह बात विधायक अशोक रोहाणी ने केंट विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान कही।
जबलपुर महानगर की चारो विधानसभा में शुक्रवार को विकास यात्रा निकाली गई जिसमे पश्चिम विधानसभा के गिरिराज किशोर कपूर वार्ड में, पूर्व विधानसभा के पं द्वारका प्रसाद वार्ड में, उत्तर विधानसभा के राजेंद्र प्रसाद वार्ड में एवँ केंट विधानसभा के कैंटोमेंट क्र 01 वार्ड में विकास यात्रा निकाली गई।
विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवँ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों से संवाद करते हुए उनके अनुभव लिए साथ ही योजना के लाभ में किसी भी तरह की परेशानी आने पर संबंधित अधिकारी से भी बात कर निराकरण करने कहा साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के चेक भी पात्र जनो को दिए गये। विकास यात्रा के दौरान स्वच्छता, नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
विधानसभाओं में निकाली गई विकास यात्रा में विधायक अशोक रोहाणी, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री शरद जैन, अंचल सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, रत्नेश सोनकर, पंकज दुबे, रजनीश यादव, राम सोनकर, शिवराम बेन, दिलीप पटेल, अतुल जैन, शिवशंकर पाठक, योगेश लोखंडे, संजय वर्मा अविनाश चमकेल, मुकेश बिरहा, सुधा तिवारी, सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।



