राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हेतु दल हुआ रवाना

जबलपुर दर्पण। एमपी मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के कारपोरेशन सेक्रेटरी रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो कि दिनांक 10/ 2/23 से 12/ 2/23 तक मिदनापुर( खड़कपुर) पश्चिम बंगाल में आयोजित है। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स दल के लगभग 70 प्रतियोगियों का दल रवाना हुआ। संघ ने बताया कि इस दल में 30 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के मास्टर एथेलिट अपने-अपने इवेंट में पदक हासिल करने हेतु भाग लेंगे। दल में जीवन लाल रजक ,रॉबर्ट मार्टिन ,मोदित रजक, जितेंद्र रजक, मधुमिता हाजरा, पूनम कुंटे, सुधीर अवधिया ,क्रिस्टोफर नरोन्हा, दिनेश गौड़, कुलदीप सिंह राजकुमार बाबरिया दीपक गोस्वामी सतीश गुजरे, गुलाम अंसारी सुरेश पासी जगदीश सोनी हुंडा राव नीलेश पाल।



