शनिवार व अर्जित अवकाश से शिक्षक है वंचित

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्तमान में अन्य केडर के कर्मचारियों को 5 कार्य दिवस एवम वर्ष मे 33 अर्जित अवकाश दिया जा रहा है, पर शिक्षा विभाग के आला अफसरों एवम शासन की बेरुखी के चलते वार्षिक 33 दिवस अर्जित अवकाश एवम अन्य केडर की भाँति शनिवार अवकाश की व्यवस्था नहीं हैl यह समानता के अधिकार का पूर्णतः उल्लघन है। मुख्यमंत्री से निवेदन है की अन्य केडर की भाँति शिक्षको को भी शनिवार अवकाश एवम वार्षिक 33 दिवस का अर्जित अवकाश दिया जाए l
संघ के जिलाध्यक्ष- राॅबर्ट मार्टिन, शहीर मुमताज, दिनेश गौड़, हेमंत ठाकरे, राकेष श्रीवास, स्टेनली नाॅबर्ट, राजकुमार यादव, गुडविन चाल्र्स, उमेश सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, अफरोज खान, एनोज़ विक्टर, आदि ने मुख्य मंत्री महोदय से माँग की है की शिक्षकों को भी अन्य कैडर के कर्मचारियों के समान शनिवार अवकाश और अर्जित अवकाश दिया जाए।



