कबीर परमेश्वर की भक्ति से भयानक बीमारी दूर हो जाती है : संत रामपाल

जबलपुर दर्पण कुंभराज। समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से रविवार को संत रामपाल के अनुयायियों ने तहसील कुंभराज ग्राम करमोदिया क्रिकेट मैदान में विशाल सत्संग समागम का आयोजन किया गया | बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे | चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह जी मौजूद रहे और संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक जीने की राह और ज्ञान गंगा भेंट की गई
संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि सारी सृष्टि के निर्माणकर्ता कबीर परमेश्वर है कबीर साहेब की सतभक्ति करने से मनुष्य का जन्म-मरण का चक्र समाप्त हो सकता | परमात्मा पाने के लिए कोई हिंदू बना,कोई मुसलमान बना, कोई सिख बना, कोई इसाई बना हम सभी एक ही परमात्मा के बच्चे हैं वह परमात्मा कबीर साहेब है अगर आप गीता के अनुसार भक्ति करोगे तो चाहे कैंसर हो कैंसर का बाप भी ठीक होता हैं। ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 163 मंत्र 1 में बताया है कि जीवन रक्षक कबीर परमात्मा है,कबीर परमात्मा प्रारब्ध के कर्म को काट देते हैं। जिस मंत्र का जाप कबीर परमेश्वर ने 600 वर्ष पहले आदरणीय गुरु नानक जी, गरीबदास जी महाराज, आदरणीय दादू दयाल जी को सतनाम का मंत्र दिया जिससे सारे प्रारब्ध के पाप कट जाते थे, आज वही मंत्र पूर्ण संत रामपाल जी महाराज दे रहे है।
सत्संग में बताया है कि श्री ब्रह्मा जी, विष्णु जी और महेश जी की उत्पत्ति कैसे हुई ? मोक्ष की प्राप्ति कैसे हो सकती हैं ? तत्वदर्शी संत की क्या पहचान होती है ? सतलोक कैसा दिखता है ? काल ब्रह्म कौन है ? इन सभी प्रश्नों की जानकारी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताई गई |
सत्संग में उपस्थित सेवादारों ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज का सत्संग टीवी के द्वारा करने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में फैल रहे पाखंडवाद को खत्म करना है दहेज-प्रथा शराब,मांस,तंबाकू, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है सत्संग सुनने के बाद एक कई श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा ग्रहण की।



