16वां दीक्षांत समारोह की तैयारियों का कुलपति ने लिया जायजा

जबलपुर दर्पण। 15 फरवरी बुधवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अपना गरिमामय 16वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति माननीय मंगुभाई पटेल की अनुमति उपरांत विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया एवं दीक्षांत समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी अधिकारी, कमेटी के चेयरमैन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दीक्षांत समारोह गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूर्णतः स्वदेशी परिधान की गौरवमयी परंपरा का निर्वाहन करते हुए भारतीय परिधान में नजर आयेंगे। छात्राएं सफेद सलवार सूट तथा छात्र सफेद कुर्ती पैजामा के साथ ही जैकेट, साफा व उत्तरीय धारण करेंगे। कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, कुलपति, कुलसचिव ऑफ व्हाईट जैकेट गोल्डन उत्तरीय, प्रमंडल सदस्य यलोईस क्रीम जैकेट, मैरून उत्तरीय, संकायाध्यक्ष यलोईस क्रीम जैकेट रॉयल ब्लयू उत्तरीय, एकेडमिक काउंसिल एवं मेम्बर ऑफ कोर्ट यलोईस क्रीम जैकेट ग्रे उत्तरीय तथा सभी छात्र-छात्रायें गोल्डन ब्राउन जैकेट तथा पी.एच.डी. छात्र क्रीम उत्तरीय व स्नातकोत्तर छात्र लेमन यलो एवं स्नातक छात्र ऑरेन्ज उत्तरीय धारण करेंगे। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रेवा सिंह सिसोदिया, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेंद्र खरे, संचालक विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा, संचालक शिक्षण डॉ.अभिषेक शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जबलपुर डॉ. पी. बी. शर्मा, मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री एस.एस. गौर, कीट शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. बी. दास, नाहेप प्रमुख डॉ. आर. के. नेमा, सुरक्षा अधिकारी डॉ. वाय. एम. शर्मा, आईपीआरओ शेखर सिंह बघेल, डॉ. अमित झा एवं अन्य वैज्ञानिक, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।



