अवैध कारोबारों को बंद कराने एवं पत्रकार सुरक्षा को लेकर प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण नरसिंहपुर। जिले में जारी अवैध कारोबार सट्टा जुआ अवैध शराब पर ठोस कार्यवाही हेतु एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर नगर के पत्रकारों की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह को ज्ञापन सौंपा गया, उक्त ज्ञापन के माध्यम से बीते दिनों नगर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव पर सट्टा एवं शराब कारोबारियों द्वारा किये गए अपहरण एवं जानलेवा हमले के संबंध में भी अवगत कराया गया,ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हमले के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी उसके द्वारा संचालित किये जाने वाले अवैध कारोबार सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री जारी है, साथ ही उक्त आरोपी द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही किये जाने की एवं आदतन अपराधी रिक्की ठाकुर के जिलाबदर की माँग की गई,प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर प्रभावी रूप से रोक लगवाने हेतु पत्रकार संरक्षण कानून लागू करवाने हेतु भी प्रभारी मंत्री विजय शाह के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार से मांग की गई।



