शिक्षा, संस्कार और देश प्रेम की भावना का जागरण

जबलपुर दर्पण । जय भारत मंच के महाकौशल प्रांत की बैठक आज होटल अमृत चौथा पुल के पास नेपियर टाउन जबलपुर में आयोजित की गई। बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय इंद्रेश कुमार जी के सानिध्य में आयोजित की गई। आयोजन की शुरुआत कन्या पूजन से किया गया। बैठक में जय भारत मंच के उद्देश्यों के बारे में इंद्रेश कुमार जी ने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया की कैसे अखंड भारत का निर्माण करना है ।कैसे लोगों के बीच संस्कार, शिक्षा और देश प्रेम की भावना का जागरण हर स्तर पर करना है। हमें भारतीय संस्कृति का जन-जन में प्रचार प्रसार करना है भारत को विश्व गुरु बनाना है ।अखंड और वृहद भारत का निर्माण करना है । साथ में नारी सम्मान । नारी की शिक्षा इस पर भी विशेष जोर दिया संस्कारधानी में आयोजित इस बैठक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने संस्कारधानी की भूरि भूरि प्रशंसा की। बैठक का आयोजन महाकौशल प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश दुबे ने किया बैठक में कटनी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, रीवा से पधारे पुष्पराज तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, भोपाल से अर्जुन सिंह राष्ट्रीय महामंत्री तथा महाकौशल प्रांत के पदाधिकारी, सदस्य गण जबलपुर जिले के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे। अनिल शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अंतर्गत जबलपुर में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हो रहा है इस कार्यशाला की व्यस्तता से समय निकालकर आदरणीय इंद्रेश कुमार जी जय भारत मंच के महाकौशल प्रांत के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आज उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं में बहुत हर्षोल्लास था कि हमारे मार्गदर्शक आज हमारे बीच हैं । मंच का संचालन जगदीश दुबे महाकौशल प्रांत अध्यक्ष ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव प्रांत महामंत्री आशीष वाजपेई ने किया।



