इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की पहल — पलारी स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग

जबलपुर दर्पण । जनहित से जुड़ी एक महत्वपूर्ण पहल के तहत इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम तिवारी ने माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश के पलारी रेलवे स्टेशन पर प्रमुख यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।
डॉ. तिवारी ने बताया कि पलारी रेलवे स्टेशन सिवनी जिले का एक प्रमुख यात्री केंद्र है, जहाँ से प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, व्यापारी और आम नागरिक यात्रा करते हैं। इसके बावजूद, यहाँ प्रमुख यात्री गाड़ियों का ठहराव न होने से स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि जनहित में निम्नलिखित ट्रेनों का पलारी स्टेशन पर ठहराव शीघ्र प्रारंभ किया जाए —
- रीवा – इतवारी एक्सप्रेस (11755 / 11756)
- नागपुर – शहडोल एक्सप्रेस (11201 / 11202)
- नैनपुर – इंदौर एक्सप्रेस (19343 / 19344)
डॉ. तिवारी ने कहा कि —
“यदि इन ट्रेनों का ठहराव पलारी स्टेशन पर प्रारंभ किया जाता है, तो क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, बल्कि विद्यार्थियों और कामकाजी वर्ग की यात्रा भी सुगम और सुलभ हो जाएगी।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल मंत्रालय इस मांग पर शीघ्र विचार करेगा, जिससे क्षेत्र की जनता को लंबे समय से हो रही असुविधा से राहत मिल सके।



