रिश्वत लेते बाबू और CMO लोकायुक्त के शिकंजे में
घूस की रकम हाथ मे लेकर पेंट में रखते ही हुई गिरफ्तारी

निवास से कुंज बिहारी शुक्ला संवाददाता जबलपुर दर्पण। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने एक बार रिश्वत खोरी के मामले में CMO निवास को पकड़ा है। इस बार रिश्वत बिल पास करने के एवज में मांगी गई थी। बताया जाता है कि रिश्वत की रकम हाथ में लेकर पेंट मे रखते ही लोकायुक्त की टीम जा धमकीं।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जगमोहन सिंह पिता स्वर्गीय श्री मुरालीलाल उम्र 47 वर्ष निवासी महाराजपुर मंडला ने लिखित शिकायत दी थी कि उसके द्वारा नलकूप खनन का कार्य किया गया था। जिस का बिल लगभग ₹1,97,296 का बिल के भुगतान के लिए विकेश कुम्हरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद (CMO) निवास जिला मंडला द्वारा मोलभाव कर ₹50,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। जो CMO विकेश कुम्हरे के कहने पर सह आरोपी बाबू संदीप दुबे को देना था। आज 1 मार्च को तय बात के हिसाब से आवेदक जगमोहन ने निवास एमपीईबी आफिस के सामने जैसे ही रिश्वत की राशि बाबू को दी और उसने अपने हाथ में लेकर अपने पहनी हुई काले रंग की पेंट की दाहिने जेब में रखा। लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया।ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।