नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI ) के द्वारा करणी सिंह शूटिंग रेंज , नई दिल्ली में आयोजित हुई

जबलपुर दर्पण। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI ) के द्वारा करणी सिंह शूटिंग रेंज , नई दिल्ली में आयोजित की गयी 011 इंडिया ओपन कम्पटीशन (राइफल/पिस्टल) 2023 में जबलपुर के एयर पिस्टल शूटर्स विवेक सराठे , निशांत बावरिया एवम शत्रुंजय सिंह की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेन टीम इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। यह ओपन कम्पटीशन NRAI की एक नवीन पहल है , जो शूटर्स साल में दो बार इन कॉम्पिटिशंस में क्वालिफिकेशन स्कोर अर्जित करेंगे , उनके पास इस वर्ष होने वाली कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग कम्पटीशन (नेशनल) में भाग लेने का अवसर होगा। विवेक, निशांत एवं शत्रुंजय गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी जबलपुर में अंतराष्ट्रीय कोच श्री निशांत नथवानी एवं सहायक कोच श्री शक्ति चक्रवर्ती से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।.



